IND ने जीता कोलंबो टेस्ट, सीरीज पर कब्जा

India, Won, Test Match, Sri Lanka, Cricket

श्रीलंका को एक इनिंग और 53 रन से हराया

कोलंबो । टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो के एसएससी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में पारी और 53 रनों से मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ ही भारत ने पिछले 2 सालों में श्रीलंकाई धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को फॉलोऑन खेलते हुए मेजबान टीम दूसरी इनिंग में 386 रन (116.5 ओवर) पर ऑलआउट हो गई। पहली इनिंग में भारत को 439 रन की लीड मिली थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने ये मैच एक इनिंग और 53 रन से जीत लिया। मैच में भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 7-7 विकेट लिए।

तीन साल में दूसरी सीरीज

टीम इंडिया ने कोलंबो टेस्ट जीतकर श्रीलंका में तीन साल में मेजबान टीम के खिलाफ दूसरी सीरीज जीती है। इससे पहले, भारत ने 2015 में तीन टेस्ट की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था।

इस मैच में टीम इंडिया के पहले पारी में बनाए गए 622 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 183 रन पर ही ढेर हो गई थी। श्रीलंका फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 386 रन पर समेट कर पारी और 53 रन से जीत दर्ज कर ली।

  • मैच में 70 रन और 7 विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।