रोहित-राहुल के शतकों और कुलदीप की हैट्रिक से जीता भारत

India won the 2nd ODI against West Indies Sach Kahoon
Rohit and Rahul centuries, india won one day match

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरिज में की बराबरी

  • रोहित का 28वां वनडे शतक

विशाखापत्तनम (एजेंसी)। India Won the 2nd ODI: उपकप्तान रोहित और ओपनर लोकेश राहुल के शतकों तथा कुलदीप की हैट्रिक से भारत ने दूसरे वनडे जीत लिया। वेस्टइंडीज को यहां 107 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। एकदिवसीय में तीन दोहरे शतक का विश्व रिकार्ड अपने नाम करने वाले रोहित ने 220 मैचों में 28 शतक बनाये हैं। जयसूर्या ने 28 शतकों के लिये 445 मैच लिये थे। रोहित से आगे अब आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30), कप्तान विराट (43) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं। 32 वर्षीय रोहित का यह आठवां 150 से अधिक का स्कोर है। जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है। डेविड वार्नर इस मामले में छह बार यह कारनामा कर दूसरे स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज को 43.3 ओवर में 280 रन पर रोका

भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद विंडीज की चुनौती को 43.3 ओवर में 280 रन पर थाम लिया। उपकप्तान रोहित ने 138 गेंदों पर 159 रन की पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाये। यह रोहित का 28वां वनडे शतक है। वहीं राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। उन्होंने 104 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये।

भारतीय कप्तान विराट कोहली का 400वां वनडे जीता

गेंदबाज कुलदीप ने पारी के 33वें ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की । भारत ने इस तरह अपने कप्तान विराट कोहली के कुल 400वें मैच का जश्न जीत के साथ मनाया।

गेंदबाज कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में ठोकी हैट्रिक

कुलदीप वनडे में दो या उससे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले गेंदबाज बने। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। कुलदीप ने 33वें ओवर में शाई होप, जैसन होल्डर और अलजारी जोसफ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा।

  • करो या मरो वाला था मैच
  • उपकप्तान रोहित शर्मा ने 159 और लोकेश राहुल ने बनाए 102 रन
  • कुलदीप ने लगातार तीन गेंदों पर होप, होल्डर और जोसफ को किया आउट
  • रविवार को कटक में होगा तीसरा वनडे
  • मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए