नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना ने चीन की कमर तोड़ कर रख दी है। हर दिन कोरोना से लोग मर रहे हैं। लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आने से अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं और दवाओं की भी किल्लत हो गई। बिना दवाओं के लोग तड़प रहे हैं। इस बीच भारत फिर अपने पड़ोसी को मुसीबत में देखकर सामने आया है। और भारत ने फैसला लिया है भारत चीन में दवाएं भेजेगा। भारत के दवा निर्यात निकाय के अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े दवा निर्माताओं में से एक भारत ने चीन की मदद करने का फैसला लिया है। भारत चीन को बुखार की दवाई देगा।
कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई और उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और रसद की तैयारियों सहित देश में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनाये जा रहे निगरानी उपायों को विशेषकर हवाई हड्डों पर मजबूत करें।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खिलाफ जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। परीक्षण में तेजी लाने, जीनोम सीक्वेंसिंग और कोविड बुनियादी ढांचे की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही कोविड के लिए उचित व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।