पुणे (एजेंसी)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दुनिया के सामने एक नए खतरे को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि खतरनाक वायरस को जानबूझकर हथियार बनाना वास्तव में बेहद चिंता की बात है। ऐसे हालात में अब देश को व्यापक क्षमताओं के साथ जैव-रक्षा, जैव-सुरक्षा और जैव-सुरक्षा के निर्माण की जरूरत है। बता दें कि चीन में कोविड-19 वायरस ने पूरी दुनिया को गिरफ्त में ले लिया था।
पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे डायलॉग (पीडीएनएस) 2021 में ‘आपदाओं और महामारी के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों’ पर डोभाल बोले कि कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन का सबसे स्थायी संदेश यह है कि केवल सभी की भलाई ही सभी के अस्तित्व को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि खतरनाक वायरस का जानबूझकर हथियार बनाना एक गंभीर बात है। अब भारत को ऐसे हथियारों से लड़ने के लिए नई रणनीति बनानी होगी। उन्होंने चीन का नाम न लेते हुए कहा कि बायोलॉजिकल रिसर्च करना बेहद जरूरी है। लेकिन इसकी आड़ में इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।