नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत के मौसम विभाग ने आज बड़ी (India Weather Update) जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका और अन्य इलाकों में आंधी-तूफान रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से नमी की वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत में आज (27३ँ मई) और कल (28 मई) आंधी-तूफान वाला मौसम रहने की संभावना पैदा हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कल से इसका प्रभाव अधिकतर उत्तर प्रदेश में रहेगा और उसके अगले दिन से इसमें कमी आएगी।
#UPDATE | A cluster of cloud patches are passing through the Delhi-NCR. Thunderstorm/ Duststorm with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 40-70 km/h would continue Delhi-NCR & adjoining areas during the next 2 hours: IMD Update https://t.co/b3c6kluf59
— ANI (@ANI) May 27, 2023
अगले 5 दिन आंधी-तूफान | Weather update
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिन आंधी-तूफान बना रहेगा। वहीं, दिल्ली में अगले 3-4 दिन आंधी-तूफान की आशंका है। इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है लेकिन कल उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका और अन्य इलाकों में आंधी-तूफान रहेगा।
दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित |Weather Update
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम यूपी और दक्षिण उत्तराखंड में बारिश/गरज, बिजली/तेज हवाएं जारी रहने की संभावना है।
अल सुबह आए तेज अंधड़ और बारिश (Storm) ने जिला भर में कहर मचा दिया है। सड़कें खेत पानी से लबालब भरे हुए है। जिधर भी देखों प्रकृति का रोद्र रूप नजर आ रहा है। सैकड़ों पेड़, गिरने से सड़क व नहरों का जल मार्ग अवरूद्ध हो गया। गंगनहर की वितरिकाओं में कटाव आ गया है बरसात व नहरी पानी से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए है। जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की खबर आज्ञरही है।
RB नहर, PS नहर में बड़े कटाव आने से किसानों को भारी नुकसान (Storm) हुआ है। भीषण तूफान से सैकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए हैं। वही घरों की दीवार, टीनशेड्स, सौर ऊर्जा प्लेटें, बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर बड़ी संख्या में गिर गए है जिसके चलते कई एरिया की विभाग ने विद्युत सप्लाई रोक दी है।
जैतसर के आसपास गांवों में देर रात तूफान (Storm) कहर बनकर बरपा है। क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में पेड़ टूट गये हैं। जैतसर-पदमपुर सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इसके साथ ही घरों की दीवार, टीन टप्पर, सौर ऊर्जा प्लेटें उड़ गई है। रायसिंहनगर। देर रात आए तेज तूफान की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पदमपुर व श्रीविजयनगर मार्ग पर टूटे पेड़ों की वजह से सड़क मार्ग जाम हो गये हैं। कुम्हारवाली,15 PS व 33 NP के पास नहरों में कटाव आने से आसपास की सड़कें और खेत जलमग्न हो गये हैं।
District sriganganagar rainfall 27/5/2023
Sriganganagar। 13.5mm
Hindumalkot। 21mm
Mirzewala। 25mm
Chunawadh। 12.8mm
Karanpur। 44mm
Kesrisinghpur। 31.5mm
Padampur। 30mm
Bhinjhbayla। 32mm
Sadulsehar। 38mm
Lalgarh jattan। 7mm
Raisinghnagar। 8.4mm
Muklawa। 36mm
Gajsinghpur। 8.2mm
Suratgarh। 9mm
Total 316.4mm
Rest all nill
यह भी पढ़ें:– ..तो फिर थम सकते हैं हरियाणा रोडवेज के चक्के