राजकोट टेस्ट के आयोजन से संशय के बादल छंटे

नयी दिल्ली:  भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के अायोजन से संशय के बादल उस समय छंट गये जब उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को उसके मैच खर्चे के लिये 58 लाख 66 हजार रूपये जारी करने की अनुमति दे दी।
मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल और मामले में न्यायमित्र गोपाल सुब्रमण्यम की दलीलें सुनने के बाद यह राशि जारी करने की मंगलवार को अनुमति दे दी।
हालांकि खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया कि यह राशि किसी भी कीमत पर राज्य क्रिकेट संघ को नहीं दी जाएगी। (वार्ता)