मीरपुर (एजेंसी)। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (93) और हरफनमौला श्रेयस अय्यर (87) के बीच 159 रन ठोस साझेदारी की मदद से भारत ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 314 रन बनाकर 87 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में दिन का खेल खत्म होने के समय बंगलादेश में अपनी दूसरी पारी में बगैर नुकसान के सात रन बना लिये थे। नजमुल हुसैन शंटो पांच और जाकिर हसन दो रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। बंगलादेश की पहली पारी मैच के पहले ही दिन 227 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी थी।
यह भी पढ़ें:– धनखड़ ने राहुल की यात्रा को बताया भाजपा के लिए फायदेबंद
टीम के स्कोर को तिहाई अंक तक पहुंचाने में असफल रहे
भारत की पहली पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही जब उनके दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (10) और शुभमन गिल (20) जल्द ही पवेलियन लौट गये। दोनों को तैजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। उस समय टीम के स्कोरबोर्ड पर मात्र 37 रन टंगे थे। बाद में क्रीज पर आये चेतेश्वर पुजारा (24) और विराट कोहली (24) ने पारी को संवारने की कोशिश की मगर टीम के स्कोर को तिहाई अंक तक पहुंचाने में असफल रहे। अब बारी पंत और अय्यर की थी जिनका विकेट चटकाने के लिये मेजबान गेंदबाजों को खासा पसीना बहाना पड़ा।
मेहिदी हसन मिराज ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला
करियर के छठे शतक से मात्र सात रनों से चूके पंत ने अपनी बेहतरीन पारी में 89.42 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के जड़े। उनको मेहिदी हसन मिराज ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच आउट करा कर भारतीय तूफान को कुछ हद तक नरम किया। पंत के आउट होने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर का भी ध्यान भटका जिसका भरपूर फायदा उठाते हुये अनुभवी शाकिब उल हसन ने उन्हे पगबाधा आउट कर दिया। अय्यर ने अपनी उपयोगी पारी में 105 गेंदो का सामना किया और दस चौके और दो छक्के लगाये।
मध्य क्रम के दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के बाद मेजबान टीम ने अपना शिकंजा कस दिया और बचे हुये चार विकेट मात्र 50 रन खर्च कर ढेर कर दिये, हालांकि वह भारत को उपयोगी लीड लेने से नहीं रोक सके। बंगलादेश की ओर से तैजुल इस्लाम 74 रन पर चार विकेट और शाकिब उल हसन 79 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने वहीं तस्कीन अहमद और मेहिदी हसन मिराज ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।