आॅस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 132 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 175 रन पहुंचा दी है
पर्थ (एजेंसी)। कप्तान विराट कोहली (123) के रिकॉर्ड 25वें शतक की बदौलत भारत (india vs australia test series 2018) ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 283 रन बनाये जबकि मेजबान आॅस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक चार विकेट पर 132 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 175 रन पहुंचा दी है। मैच अब बेहद रोमांचक हो चला है और दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने के मौके बने हुए हैं।
भारत ने दूसरी पारी में कुछ आधे अधूरे मौके छोड़े वरना भारत की स्थिति ज्यादा मजबूत हो सकती थी। तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से तीन ओवर पहले समाप्त हुआ। दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह भारतीय कप्तान विराट के 25 वें शतक और उन्हें आउट करने वाले विवादास्पद कैच के नाम रहा। विराट ने 257 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाये जो उनका 25वां टेस्ट शतक था। विराट ने सबसे तेज 25 शतक पूरे करने के मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट ने 127 पारियों में 25 शतक पूरे किये जबकि सचिन ने इसके लिए 130 पारियां खेली थीं। आॅस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने 68 पारियों में 25 शतक पूरे किये थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।