वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत को आज दो स्वर्ण पदक

India today won two gold medals in the World Shooting Championship

हृदय हजारिका और महिला टीम ने जीता सोना India today won two gold medals in the World Shooting Championship

एजेेंसी।

चांग्वू (दक्षिण कोरिया) वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते। शूटर हृदय हजारिका ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल के शूटऑफ में गोल्ड पर निशाना लगाया। वहीं, महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 188.7 के स्कोर के साथ सोना अपने नाम किया। हजारिका और ईरान के आमिर फाइनल राउंड तक 250.1 अंक के साथ बराबरी पर थे। इसके बाद दोनों के बीच शूटऑफ हुआ, जिसमें हजारिका को 10.3 अंक और आमिर को 10.2 अंक हासिल हुए। 0.1 अंक के साथ शूटऑफ जीतकर हजारिका चैम्पियन बन गए। फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उन्होंने 627.3 का स्कोर किया था।

इलावेनिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: टीम स्पर्धा में 1872.3 अंक लेकर भारत चौथे स्थान पर रहा। भारतीय टीम में हजारिका, दिव्यांश और अर्जुन शामिल थे। महिला टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इलावेनिल ने 631 के स्कोर के साथ नया जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।