IND vs SA तीसरा टी20 मैच आज

India, South Africa, T20, Cricket, Virat Kholi, T20Cricket

केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा। भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत इसी ग्राउंड से हुई थी। यहां टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था। अब इसका समापन भी यहीं होगा। इस तरह इस मैच का फैसला न सिर्फ टी20 सीरीज के विजेता का 2-1 से फैसला करेगा, बल्कि यह दौरे के विजेता को भी इसी अंतर से सामने लाएगा। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में तो भारत ने वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। अब जो टीम टी20 सीरीज जीतेगी, वह इस दौरे पर 2-1 से बाजी अपने नाम करेगी।

टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका तो भारत ने वनडे सीरीज जीती

– छह मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 28 से रन हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी।
– अफ्रीका ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।
– जसप्रीत बुमराह पेट की समस्या के कारण दूसरे टी20 में नहीं खेल पाए थे। इससे डेथ ओवर में भारत की बॉलिंग पर असर पड़ा था। शुक्रवार को वे फिट नजर आ रहे थे, लेकिन अंतिम फैसला मैच के दिन ही होगा।

टीमें:

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका :

जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, रेजा हेंडरिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पीटरसन, एरॉन फगिंसो, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स.

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।