सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची (एजेंसी)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा और इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान को साथ लेकर ना आएं, ऐसा करने पर उन्हें स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी और ड्रॉप गेट से ही वापस लौटना पड़ेगा। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज कहा कि मैच के दौरान जेएससीए की टीम के साथ प्रशासनिक टीम समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अनुशासन बनाये रखने और लोगों के बैठने की व्यवस्था से संबंधित किसी भी मामले में जेएससीए की टीम की तरफ से पहला रिएक्शन होगा, इसके बाद स्थिति अनुसार प्रशासनिक टीम कार्य करेगी। रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यस्थल पर समय पहुंचे और समन्वय स्थापित करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि इस बात का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से स्टेडियम में प्रवेश ना करें और ना ही आपत्तिजनक वस्तु अपने साथ ले जाये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बोतल, कैमरा, बैग, झोला, किसी प्रकार का अस्त-शस्त्र, लाइटर, माचिस या कोई अन्य आपत्तिजनक सामान लाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
पुलिस बलों की तैनाती
मैच के दौरान दुरुस्त विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। क्रिकेट खिलाड़ियों के रांची आगमन को लेकर झारखंड पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। स्टेडियम के अंदर और बाहर डीएसपी स्तर के 29 पदाधिकारियों के अलावा 500 पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर, दारोगा और जमादार की तैनाती की गयी है। इसके अलावा एक हजार से अधिक जवान भी मोर्चा संभालेंगे। एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल से लेकर स्टेडियम के रास्ते के अलावा जेएससीए स्टेडियम तथा होटल परिसर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
पुलिस-प्रशासन और जेएससीए प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि कहा सभी दर्शक अपनी योग्यता अनुसार स्थान ग्रहण कर मैच का आनंद लें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने और रांची के साथ झारखंड की बेहतर छवि स्थापित करने में सहयोग करें। इससे पहले रांची के उपायुक्त और एसएसपी ने मैच के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम
- भारत-433
- श्रीलंका- 434
- वेस्टइंडीज-402
भारतीय टीम अगर रांची में होने वाला मुकाबला गंवा देती है, तो यह उसकी वनडे फॉर्मेट में एक एतिहासिक हार होगी। भारतीय टीम ने अभी तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं, जो किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा वनडे मैच हैं। इनमें टीम इंडिया ने 529 में जीत हासिल की है, लेकिन 433 मैच में उसे हार मिली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।