ब्रिटेन भगोड़े आर्थिक अपराधी विजय माल्या को शरण नहीं दे: भारत

नयी दिल्ली। भारत ने ब्रिटिश सरकार से कहा है कि वह भगोड़े आर्थिक अपराधी विजय माल्या को शरण नहीं दे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां नियमित ब्रीफिंग में माल्या के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम ब्रिटेन के शासन के निरंतर संपर्क में हैं ताकि उसका शीघ्र अति शीघ्र प्रत्यर्पण हो सके। माल्या द्वारा ब्रिटिश सरकार से शरण देने की गुजारिश किये जाने के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि हमने ब्रिटेन की सरकार से यह अनुरोध भी किया है कि वे माल्या को शरण देने के बारे में विचार नहीं करें क्योंकि वह भारत के कानून के अनुसार अपराधी है और उसको यहां कोई प्रताड़ित नहीं किया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।