गलवां घाटी पर चीन के दावे को भारत ने खारिज किया

Galwan Valley

नयी दिल्ली। भारत ने पूर्वी लद्दाख में गलवां घाटी पर चीन के संप्रभुता के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि ऐसे बढ़ा चढ़ा कर किये गये निराधार दावे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बनी सहमति के खिलाफ हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन द्वारा गलवां घाटी पर अपनी संप्रभुता का दावा किये जाने पर कल देर रात प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बुधवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच टेलीफोन पर लद्दाख की स्थिति के बारे में चर्चा हुई है जिसमें दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि समूची स्थिति को बहुत जिम्मेदारी से संभाला जाना चाहिए और छह जून को वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक में बनी समझ को पूरी ईमानदारी से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि इसके बावजूद बढ़ा चढ़ा कर निराधार दावे करना इस सहमति के खिलाफ है।

Galwan Valley

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।