सिडनी । भारत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार (9/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के एकतरफा मुकाबले में गुरुवार को 56 रन से मात दी। भारत ने सुपर-12 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये। नीदरलैंड इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। दो मैचों में दूसरी जीत के साथ भारत ग्रुप-2 की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रोहित, कोहली और सूर्यकुमार के अर्द्धशतकों ने धीमी पिच पर भारत की जीत की नींव रखी। रोहित ने फॉर्म में वापसी का अंदेशा देते हुए 39 गेंदों पर 53 रन बनाये, जबकि कोहली ने 44 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 62 रन बनाकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने सात चौके और एक छक्का लगाकर 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाये। भुवनेश्वर कुमार ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट करते हुए शुरुआती दो ओवरों में एक भी रन नहीं दिया। भुवनेश्वर की कसी हुई गेंदबाजी से बने दबाव से नीदरलैंड उभर नहीं सकी और नियमित विकेट गंवाते हुए ऑलआउट होनी की कगार पर पहुंच गई। पॉल वैन मीकरन और शारिज़ अहमद ने हालांकि आखिरी दो ओवर खेलकर डच टीम को ऑलआउट होने से बचाया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने भी दो-दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी को एक सफलता हासिल हुई। भारत का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, जबकि नीदरलैंड उसी दिन पाकिस्तान का सामना करेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।