नई दिल्ली (एजेंसी)। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। वर्ल्ड कप का (India-Pakistan match ) सबसे रोमांच मुकाबला कल भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। इसे फाइनल से पहले का फाइनल कहा जा रहा है। दोनों ही टीमें मजबुत दिख रही है। भारत के रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं उधर पाकिस्तान के बाबर आजम स्ट्रोकिंग प्लेयर है। उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है। उनका फॉर्म कमाल की है। उन्होंने 19 मर्च में 611 रन बनाए हैं।
चोटग्रस्त खिलाड़ियों की समस्या को संबोधित करना बोर्ड की प्राथमिकता : बिन्नी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने शुक्रवार को कहा कि खिलाड़ियों के बार-बार चोटग्रस्त होने की समस्या को संबोधित करना उनकी प्राथमिकता है। भारतीय टीम इस समय टी20 विश्व कप 2022 में हिस्सा लेने के लिये आॅस्ट्रेलिया गई है। भारत को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करनी है, हालांकि टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूनार्मेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बिन्नी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “विश्व कप से 10 दिन पहले आपके पास जसप्रीत बुमराह का चोटग्रस्त होना सही नहीं है। हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि खिलाड़ी इतनी आसानी से क्यों और कैसे चोटग्रस्त हो रहे हैं, न केवल अभी बल्कि पिछले चार-पांच वर्षों से। ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे प्रशिक्षक या कोच नहीं हैं। या तो उनके ऊपर भार बहुत अधिक है या वे बहुत अधिक प्रारूप खेल रहे हैं। हमें इस पर कुछ करने की आवश्यकता है। यही मेरी और पूरे बोर्ड की प्राथमिकता है।” जब बिन्नी से सवाल किया गया कि क्या घरेलू खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध दिया जायेगा, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है। बिन्नी ने कहा, “मुझे लगता है कि घरेलू खिलाड़ियों की काफी अच्छी देखभाल की जाती है। उनके पास अच्छी सुविधाएं हैं, वे अच्छी जगहों पर रहते हैं।
फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा, “रणजी ट्रॉफी के स्तर को ऊपर उठाने की जरूरत है। यह प्रमुख टूनार्मेंट है। रणजी के साथ, आपके पास दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप है। कितने लोग जानते थे कि ईरानी कप एक महीने पहले हुआ था? कितने लोगों ने इसे देखा? हमारी एक संस्कृति है; क्रिकेट प्रशंसकों को इसका समर्थन करने की आवश्यकता है। हमें इसे बदलने की आवश्यकता है।” उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 2018 में पदभार संभालने के बाद इस विषय पर जोर दिया था, हालांकि बिन्नी के लिये यह प्राथमिकता नहीं है। बिन्नी से एशिया कप 2023 के लिये भारत के पाकिस्तान दौरे पर भी सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार के हाथ में है। बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने एक हालिया बयान में कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिये पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूनार्मेंट किसी तीसरे स्थान पर खेला जायेगा। बिन्नी ने कहा, “यह बीसीसीआई का आह्वान नहीं है। हमें दौरा करने के लिए सरकार की मंजूरी चाहिए। चाहे हम बाहर जाएं या देश में टीमें आएं, हमें मंजूरी की जरूरत है। हम अपने आप निर्णय नहीं ले सकते हैं। हमें सरकार पर निर्भर रहना है। हमने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है।”
आयरलैंड ने टी20 विश्व कप में विंडीज का सफर समाप्त किया
आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी (16/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद ऊपरी क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से मात दी। दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्ट इंडीज इस हार के साथ टूनार्मेंट से बाहर हो गई, जबकि आयरलैंड ने भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के साथ सुपर-12 के दूसरे ग्रुप में जगह बना ली है। वेस्ट इंडीज ने ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन किंग (62 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। आयरलैंड ने 147 रन का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग और एंर्ड्यू बालबर्नी की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को विस्फोटक शुरूआत दिलाई और 7.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की। कप्तान बालबर्नी 23 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद स्टर्लिंग ने विकेटकीपर लॉर्कान टकर के साथ दूसरे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी करके टीम को 15 गेंदें शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचाया। स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 66 रन बनाये। टकर को 17 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।