भारत कोरोना को दे रहा है मात

Coronavirus

कोरोना संक्रमण के दूसरे दिन भी 16 हजार के करीब नये मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में दूसरे दिन भी कोरोना(Coronavirus) संक्रमण के 16 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर सवा दो प्रतिशत से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,375 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 56 हजार से अधिक हो गयी है।

सोमवार को नये मामलों की संख्या 16,504 थी। पिछले 24 घंटों के 29,091 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.75 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 12,917 घटकर 2.31 लाख रह गये और इनकी दर 2.23 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 201 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,850 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र: सक्रिय मामले में आई कमी

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 10,362 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे सक्रिय मामलों में 5516 की कमी आयी। राज्य में सक्रिय मामले अब 49,955 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद 18.47 लाख हो गयी है जबकि 29 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,695 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2143 कम हुए हैं और इनकी संख्या 63,324 रह गयी है।वहीं मृतकों की संख्या 3160 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.12 लाख हो गया है।

दिल्ली में 6.11 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 4689 रह गयी। वहीं 12 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,597 हो गयी है। दिल्ली में 6.11 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 686 घटकर 10,226 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,110 हो गया है तथा अब तक नौ लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 2943 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7118 लोगों की मौत हुई है और 8.73 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 353 कम होकर 12,505 रह गये। इस महामारी से 8413 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.67 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।