‘इण्डिया स्किल प्रतियोगिता-2020’ में हुनर दिखाएंगे प्रदेश के होनहार

Online Application

15 जनवरी, 2020 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

(‘India Skill Competition -2020)

  • कई स्तरों पर परखी जाएगी प्रतिभा (‘India Skill Competition -2020)

चण्डीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कौशल विकास मिशन (‘India Skill Competition -2020) की ‘इण्डिया स्किल प्रतियोगिता 2020’ में प्रदेश भर के होनहार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। इसके लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन 15 जनवरी, 2020 तक आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मिशन के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह एक प्रकार का कौशल ओलंपिक है, जो दो वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है। इसके कई भाग हैं जैसे जोनल, राज्य, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर।  उन्होंने बताया कि जोनल स्तर के विजेता राज्य स्तर पर और इससे आगे की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।

  • इस प्रतियोगिता में सभी शिक्षित या अशिक्षित युवा भाग ले सकते हैं
  •  इसमें भाग लेने के लिए आयु एकमात्र मापदंड है।
  •  पहली जनवरी 1999 को या उसके बाद जन्म लेने वाला कोई भी उम्मीदवार इसमें भाग ले सकता है।
  • मकैट्रॉनिक्स के लिए उम्मीदवार का जन्म पहली जनवरी 1996 को या इसके बाद हुआ होना चाहिए।
  •  प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया जाएगा
  •  प्रतियोगिता के लिए उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भागीदारी पूरी तरह से नि:शुल्क है।

इन ट्रेडों में कर सकते हैं आवेदन (‘India Skill Competition -2020)

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा सीएनसी टर्निंग, सीएनसी मिलिंग, ज्वाइनरी, फ्लोरिस्ट्री, इंडस्ट्री कंट्रोल, मोबाइल रोबोटिक्स, बेकरी, वैल्डिंग, आॅटोबॉडी रिपेयर, पलम्बिंग एण्ड हीटिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स, वैब डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट, इलैक्ट्रिकल इंस्टालेशन, पेटिंग एण्ड डेकोरेटिंग, केबिनेट मैकिंग, कारपेंटरी, हेयर ड्रेसिंग, ब्यूटी थैरेपी, फैशन टेक्नोलॉजी, हैल्थ एण्ड सोशल केयर, आॅटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विस, कार पेटिंग, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग, कंक्रीट कंस्ट्रक्शन वर्क, लैंडस्केप गार्डनिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग तथा मकैट्रॉनिक्स में से किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विजेता को विश्व कौशल प्रतियोगिता में जाने का अवसर

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल, हरियाणा के दो प्रतियोगियों ने कजान (रूस) में विश्व कौशल प्रतियोगिता 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनमें से एक प्रतियोगी, मनोज कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कौशल जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हथीन से राहुल जांगड़ा ने आर एंड एसी कौशल में इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7009423340, 9896470542 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।