India Sends Kenya Aid: भारत ने की केन्या बाढ़ पीड़ितों की दूसरी बार सहायता, भेजी राहत सामग्री

Kenya Floods

India Sends Kenya Aid: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत सरकार केन्या में आई भीषण बाढ़ के बाद उसे मानवीय सहायता प्रदान भेज रहा है, यह जानकारी विदेश मंत्रालय (MEAने 14 मई को दी। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह केन्या को मानवीय सहायता की दूसरी किश्त है जिसमें राहत और चिकित्सा आपूर्ति शामिल है। बाढ़ ने देश की 47 में से 38 काउंटियों को प्रभावित किया है, जिसमें 267 लोग मारे गए, 188 घायल हुए और 280,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए। Kenya Floods

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना का एक विमान आज एक राहत खेप पहुंचा रहा है, जिसमें 22 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत वस्तुएं शामिल हैं। प्रभावित आबादी को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए वस्तुओं में टेंट, स्लीपिंग बैग/चटाई, कंबल, बिजली उत्पादन सेट, खाने के लिए तैयार भोजन, बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं और स्वच्छता किट शामिल हैं। Kenya Floods

इसके अतिरिक्त, खेप में 18 टन चिकित्सा सहायता शामिल है, जिसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और गंभीर देखभाल और घाव प्रबंधन के लिए आवश्यक सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि अन्य वस्तुओं में शिशु आहार, जल शोधन सामग्री, मासिक धर्म स्वच्छता उत्पाद, मच्छर निरोधक, मलेरिया और डेंगू डायग्नोस्टिक किट, एंटी-वेनम उपचार और जमीन पर तैनाती के लिए विभिन्न परीक्षण किट शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से केन्या तक भारतीय वायु सेना के विमान के जरिए सहायता भेजी गई। Kenya Floods

Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरा वाराणसी से नामांकन