Ghaziabad (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारत और कनाडा के बीच चल रही तल्खी और हिंदूओं को धमकी मामले पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अपने गाजियाबाद राजनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कनाडा के व्यवहार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि फ्री स्पीच लिबर्टी का मतलब यह नहीं की भारत को बदनाम किया जाए। उन्होंने कहा कि कनाड़ा जानबूझकर खालिस्तान की गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।
भारत सरकार कनाड़ा के इस रवैये के खिलाफ पूर्णरूप से तैयार खड़ी है। भारत हर प्रेशर सहन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि कनाड़ा भारत के आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का काम करता है। कनाड़ा के गलत मंसूबों को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने दिया जायेगा। जो देश भारत की एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने का काम करेगा उसका भारत सरकार मुंहतोड़ जबाव देने के लिए तैयार है।
यह विवाद सुनियोजित है, कनाडा ने नहीं दिए सबूत
केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि जो विवाद खड़ा हुआ है वह सुनियोजित है,और कई देश विरोधी ताकतों ने एक साथ मिलकर भारत को चोट पहुंचाने की रणनीति बनाई है। कनाडा के अंदर लंबे समय से खालिस्तान समर्थकों को तैयार करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी लोग कनेडा पर एजेंडा चला रहे है। वहां हुई आपसी गैंगवार का इल्जाम भारत पर लगा रहे है कि भारत ने करवाया।
भारत ने सबूत मांगे उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने कहा कि फ्री स्पीच लिबर्टी का मतलब ये नहीं है कि भारत को बदनाम किया जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने 84 गए फायदा उठाया और उन्होंने वहां राजनीतिक दबाव बताकर शरण ली।शरण देने के दौरान उन्होंने शर्त यह रखी कि आप एक आवाज पर हमारे साथ इकठ्ठा होंगे। और हमारे साथ प्रदर्शनों में शामिल होंगे।यह सुनियोजित एजेंडा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार भारत सरकार की सख्त चेतावनी के बाद भी कनाड़ा ने अपनी गतिविधियों को जारी रखा है। और आज जो हालात पैदा हुए हैं उसके लिए कनाड़ा की सरकार खुद जिम्मेदार है।
केंद्रीय मंत्री ने कनाड़ा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा पर जताई चिंता
कनाड़ा को लेकर उपजे विवाद पर विस्तार से पत्रकारवार्ता दौरान जानकारियां साझा करते हुए कनाड़ा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार निरंतर अपने देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। और आने वाले समय में भारत सरकार को सफलता जरूर मिलेगी।