आपसी संबंध के बिना दोनों देशों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती है | Khurshid Mahmood Kasuri
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी (Khurshid Mahmood Kasuri) ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के अलावा भारत के पास कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी रूप से शांति केवल बातचीत के जरिये ही बहाल हो सकती है।
लाहौर के आलहमरा में आयोजित एक विचार गोष्ठी के पहले दिन कसूरी ने वरिष्ठ पत्रकार नजाम सेठी के साथ ‘भारतीय चुनाव और दक्षिण एशिया में शांति की संभावना’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा, ‘हमने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की पहल यह मानते हुए की है कि आपसी संबंध के बिना दोनों देशों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती है।
हकीकत यह है कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति स्थापित करना सिर्फ आपसी संबंध के जरिये ही संभव है, लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक यह शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए फिर से बातचीत शुरू करने को लेकर आशान्वित हूं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर हम युद्ध नहीं चाहते हैं, तो हमारे पास सिर्फ बातचीत का रास्ता बचता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।