Citizenship Certificate Issued: नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने सीएए के नए नियमों के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट बुधवार को जारी कर दिया। इसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में 14 आवेदकों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। CAA in India
गृह मंत्रालय ने आज इसकी घोषणा करते हुए नागरिकता प्रमाणपत्र का पहला सेट जारी किया। यह प्रमाणपत्र भारत द्वारा नागरिकता (संशोधन) नियमों को अधिसूचित करने के महीनों बाद आया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘निदेशक (जनगणना संचालन), दिल्ली की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति, दिल्ली ने उचित जांच के बाद 14 आवेदकों को नागरिकता देने का फैसला किया है। तदनुसार, निदेशक (जनगणना संचालन) ने इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘गृह सचिव ने आवेदकों को बधाई दी और नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला।’’ CAA in India
Viral: ‘डीजल पराठा’ ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, ढाबा मालिक ने दी ये सफाई!