
Brazil World Boxing Cup 2025: फोज डू इगुआकु (ब्राज़ील)। भारत ने विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 में अपने पहले ही प्रयास में इतिहास रच दिया। ब्राज़ील के फोज डू इगुआकु में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय दल ने एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अभियान का प्रभावशाली समापन किया। इस गौरवमयी प्रदर्शन की अगुवाई की हितेश ने, जो विश्व मुक्केबाज़ी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज़ बन गए हैं। 70 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में उनके प्रतिद्वंद्वी, इंग्लैंड के ओडेल कामारा चोट के कारण रिंग में नहीं उतर सके, जिससे स्वर्ण पदक हितेश के नाम रहा। Boxing World Cup 2025
अभिनाश ने दिखाया दम, रजत पदक पर किया कब्ज़ा | Boxing World Cup 2025
65 किग्रा भारवर्ग में भारत के अभिनाश जामवाल ने भी फाइनल तक का सफर तय किया। उन्होंने ब्राज़ील के लोकप्रिय मुक्केबाज़ यूरी रीस के खिलाफ शानदार संघर्ष किया, किंतु निर्णायकों के पक्ष में निर्णय न जाने के कारण उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। भारत के खाते में चार कांस्य पदक भी आए, जिन्हें जदुमणि सिंह मंडेंगबाम (50 किग्रा), मनीष राठौर (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) ने अपने दमदार प्रदर्शन से अर्जित किया।
शिविर की तैयारी ने दिलाया स्वर्ण
स्वर्ण पदक विजेता हितेश ने अपनी सफलता का श्रेय प्रतियोगिता से पूर्व ब्राज़ील में आयोजित 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर को दिया। उन्होंने कहा, “इस शिविर से मुझे सामरिक दृष्टिकोण और तकनीकी कौशल में काफी सुधार करने का अवसर मिला। यह स्वर्ण सिर्फ मेरा नहीं, पूरे देश का है।” पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारत का यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट था। 10 सदस्यीय भारतीय दल ने इसमें भाग लेकर छह पदक जीतकर यह जता दिया कि भारत अब वैश्विक मुक्केबाज़ी में एक सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। यह प्रदर्शन न केवल खिलाड़ियों के आत्मबल को मज़बूती देगा, बल्कि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए एक सुनहरा प्रारंभ भी सिद्ध होगा। Boxing World Cup 2025
इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन कप 2025-26 के लिए हुए ट्रायल, प्रदेशभर से 300 खिलाडिय़ों ने लिया भाग