Sheikh Hasina News : भारत ने बांग्लादेश हिंसा को देखते हुए उठाया ये बड़ा कदम!

Bangladesh News
Sheikh Hasina News : भारत ने बांग्लादेश हिंसा को देखते हुए उठाया ये बड़ा कदम!

बांग्लादेशी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों से गैर-जरूरी कर्मचारियों को निकाला

Sheikh Hasina News : बांग्लादेश (एजेंसी)। बांग्लादेश के बढ़ते विरोध और अभूतपूर्व संकट के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना, जोकि 15 साल से सत्ता में बनी हुई थीं, ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गईं। इसका बड़ा कारण यह रहा कि वहां नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली के खिलाफ एक प्रदर्शन ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया था जोकि तेजी से उनके तथा उनकी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह में बदल गया है, जिसके चलते पिछले कुछ हफ़्तों में बांग्लादेश में 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हंै। Bangladesh News

शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद बीएनपी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में रिहा कर दिया गया। हसीना सोमवार शाम को भारत पहुंचीं, लेकिन अभी तक उनकी इस बारे में योजनाएँ स्पष्ट नहीं हैं कि वे दिल्ली में रहेंगी या कहीं और। ढाका में, भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं ने देश के मौजूदा मुद्दों से निपटने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनाने का सुझाव दिया है। Bangladesh News

Paris Olympics 2024 : इस भारतीय पहलवान को बड़ा झटका! नहीं खेल पाएंगी फाइनल! जानिए क्यों?