Bharat Shiksha Expo 2025: भारत शिक्षा एक्सपो, भविष्य की शिक्षा का मार्गदर्शक मंच: डॉ. एच. चतुर्वेदी 

Greater Noida News
Greater Noida News: भारत शिक्षा एक्सपो, भविष्य की शिक्षा का मार्गदर्शक मंच: डॉ. एच. चतुर्वेदी 

भारत शिक्षा एक्सपो 2025 का भव्य समापन, शिक्षा के क्षेत्र में रचा नया इतिहास

  • एक लाख से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता, देश-विदेश के संस्थानों ने की भागीदारी | Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Greater Noida News: देश की राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित भारत शिक्षा एक्सपो -2025 शुक्रवार को भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस मेगा इवेंट ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा और पहचान स्थापित की। देश-विदेश के 100 से अधिक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, स्टार्टअप्स और विशेषज्ञों की भागीदारी के साथ यह आयोजन एक “शैक्षिक महाकुंभ” बनकर उभरा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के सहयोग से आयोजित इस एक्सपो का संचालन इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा किया गया। Greater Noida News

कार्यक्रम में एक लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षाविदों की उपस्थिति ने इसे अभूतपूर्व बना दिया।समापन समारोह में आईआईएलएम विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एच. चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन को “भविष्य की शिक्षा का मार्गदर्शक मंच” बताते हुए कहा, “आने वाला दशक भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा, और ऐसे आयोजनों से उसकी मजबूत नींव रखी जा रही है।”कार्यक्रम के दौरान आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शारदा विश्वविद्यालय, गलगोटियास, जेएसएस, जीएलए समेत कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों ने अपने कोर्स, नवाचारों और शोध कार्यों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। रूस, जॉर्जिया और अमेरिका के विश्वविद्यालयों की भागीदारी ने इस एक्सपो को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित बना दिया।

क्विज प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वितीय और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। डॉ. चतुर्वेदी ने विजेताओं को ट्रॉफियां भेंट कर सम्मानित किया।एक्सपो में क्रीएथॉन, हैकाथॉन, रोबो रेस, ड्रोन शो, करियर काउंसलिंग और गायन प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों ने छात्रों को अनुभव आधारित शिक्षण का मंच प्रदान किया। टी-सीरीज़ स्टेज वर्क्स अकादमी की साझेदारी से आयोजित गायन प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस पूरे आयोजन की रूपरेखा इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में तैयार की गई, जिसकी शिक्षा क्षेत्र में दूरगामी सोच और प्रभावी क्रियान्वयन की सभी ने सराहना की।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने भारत शिक्षा एक्सपो 2026 की घोषणा करते हुए बताया कि यह आगामी वर्ष 23 से 25 अप्रैल के बीच पुनः इसी स्थल पर आयोजित किया जाएगा। Greater Noida News

यह भी पढ़ें:– Jammu and Kashmir: आतंकियों के घरों पर कहर बन कर टूट पड़े सुरक्षा बल, की बड़ी कार्रवाई