T20 World Cup 2024: बड़े बेआबरू होकर हम तेरे कूचे से निकले! भारत ने इंग्लैंड को उसके देश किया रवाना!

India vs England
भारत ने इंग्लैंड को उसके देश किया रवाना!

T20 World Cup 2024 खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। शुरूआत में बारिश के कारण भारत को काफी परेशानी हुई, लेकिन बाद में मैदान सूख गया और दोनों टीमों के बीच मैच हुआ। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला भारत ने गलत साबित कर दिया और भारतीय टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। India vs England

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा अर्धशतक वाली पारी खेली, उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए, उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने 23 रनों की तेज पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोफरा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा। चौथा ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने मैच पलट दिया।

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए | India vs England

अक्षर ने पहली ही गेंद पर कप्तान जोस बटलर का बड़ा विकेट लिया। बाद में अगले ही ओवर में जसप्रित बुमरा ने फिलिप सॉल्ट को बोल्ड कर बड़ा विकेट चटकाया। बाद में इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और लगातार विकेट खोती रही। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को तोड़ दिया। इंग्लिश टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 103 रन बनाकर आॅलआउट हो गई और भारतीय टीम ने यह मैच 68 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। भारतीय टीम 10 साल बाद किसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

अब भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। इससे पहले टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी। India vs England

Pension News: पेंशन पाने वालों के लिए खुशखबरी, सीएम ने बढ़ी हुई पेंशन भेजी सीधे पेंशनर्स के खातों में…