India vs New Zealand Super Over: रोहित के कमाल से भारत ने सुपर ओवर में रचा इतिहास

India created history in super over due to Rohit's amazing performance - Sach Kahoon

बेहद रोमांचक मुकाबले में हैरतअंगेज जीत

हैमिलटन (एजेंसी)। Aaj Ke Khel Samachar: हिटमैन नाम से मशहूर उपकप्तान एवं ओपनर रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हैरतअंगेज जीत दिला दी। भारत ने हार के जबड़े से वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कमाल के आखिरी ओवर से कीवी टीम को बराबरी पर रोक दिया और फिर सुपर ओवर में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया। भारत ने रोहित शर्मा (65) के सीरीज के पहले अर्धशतक से 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियम्सन की 95 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 179 रन बना पायी।

  • मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में गया जिसमें न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाये ।
  • जबकि भारत ने सुपर ओवर की पहली चार गेंदों पर मात्र आठ रन बनाये थे ।
  • लेकिन रोहित ने अगली दो गेंदों पर छक्के मारकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
  • भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाये और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।