Myanmar Earthquake Update: म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भारत ने शुक्रवार को ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 60 टन राहत सामग्री के साथ 2 सी-17 विमान भेजे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की 118 सदस्यीय फील्ड अस्पताल इकाई, जिसमें महिलाएं और बाल देखभाल सेवाएं शामिल हैं, 60 टन राहत सामग्री के साथ म्यांमार पहुंच गई हैं। इसके साथ ही भारत से 5 राहत उड़ानें आज म्यांमार पहुंची हैं। Operation Brahma
इससे पहले, भारत द्वारा एक सैन्य परिवहन विमान के माध्यम से यांगून में 15 टन आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने के कुछ घंटों बाद, बचाव कर्मियों के एक समूह को लेकर एक और सैन्य विमान म्यांमार की राजधानी नेपीताव पहुंचा। राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ के 80 जवानों की एक टीम पहले से ही म्यांमार में मौजूद है। India News
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि भारत स्थानीय अधिकारियों की सहायता के लिए म्यांमार में बचाव कर्मी भेजने वाला पहला देश बन गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रहे हैं। Operation Brahma
Hisar Fire: भीषण आग पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हुए हावी