भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया
लंदन: चैम्पियंस ट्रॉफी के 11वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद भारत ने 38 ओवर में 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 78, विराट कोहली ने 76* और युवराज सिंह ने 23* रन बनाए।
धवन ने लगाई फिफ्टी
इस मैच में शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत की ओर से फिफ्टी लगाई। वे 83 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए। अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। ये धवन के वनडे करियर की 19वीं फिफ्टी रही। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी फिफ्टी थी।
विराट ने लगाई फिफ्टी
पिछले मैच में 0 पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। विराट ने अपने 50 रन 71 बॉल पर पूरे किए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। ये विराट के वनडे करियर की 41वीं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी फिफ्टी रही।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।