हांगझोउ (एजेंसी)। IND vs BAN Kabaddi: कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में बंगलादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बंगलादेश को आॅल-आउट किया। वहीं, बंगलादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए। भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बंगलादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरूआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई।

वहीं, अर्जुन देशवाल ने भी टीम को शुरूआती अंक दिलाए जिसकी बदौलत मैच में 5 मिनट गुजरने के अंदर ही टीम इंडिया ने पहला आॅल-आउट करते हुए 11-1 की बढ़त हासिल की। बंगलादेश ने भारतीय कप्तान पवन सहरावत और नवीन कुमार को सुपर टैकल से आउट कर कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वे भारत के खिलाड़ियों के दमदार डिफेंस और रेड के आगे असफल रहे। पहले हाफ में भारतीय रेडर की शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने 24-9 की मजबूत बढ़त हासिल की। नवीन और अर्जुन के तेज-तर्रार रेड और भारतीय डिफेंस के आगे बंगलादेश के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए।