पेरू को हराकर भारत खो-खो विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

New Delhi
New Delhi: भारतीय पुरुष टीम ने पेरू पर 70-38 से जीत दर्ज कर खो खो विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय पुरुष टीम ने पेरू पर 70-38 से जीत दर्ज कर खो खो विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे खो खो टूनार्मेंट में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पेरु को हराया। भारतीय टीम ने पहले टर्न के शुरूआती चरणों में दबदबा बनाया, हालांकि पेरू ने दूसरे टर्न में थोड़े समय के लिए रक्षात्मक स्टैंड के साथ प्रदर्शन किया।

भारत ने पहले राउंड को प्रभावशाली 36 अंकों के साथ समाप्त किया। आदित्य पोटे, शिवा रेड्डी और सचिन भार्गो के शानदार प्रदर्शन के साथ दूसरे टर्न में गति बनाये रखी। भारत के दबाव का यह सिलसिला तीसरे टर्न तक जारी रहा और चौथे टर्न तक स्कोर 70 अंकों तक पहुंच गया। 32 अंकों की इस शानदार जीत के साथ भारत ने न केवल क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आज के मैच में गेनर वर्गास को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, रामजी कश्यप को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर तथा अनिकेत पोटे को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here