भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से पीटा

India,Beat,Pakistan

भारत के चारों गोल मैदानी रहे

ब्रेदा (एजेंसी)।

गत उपविजेता भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी सात मिनट में तीन गोल ठोककर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी टूनार्मेंट में शनिवार को 4-0 से पीटकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की पूर्वसंध्या पर कहा था कि टीम इस मैच में तीन अंक हासिल करने के इरादे से उतरेगी क्योंकि टूनार्मेंट में विजयी शुरूआत करना महत्वपूर्ण होता है और गोलकीपर पीआर श्रीजेश की कप्तानी वाली टीम ने अपने कोच की बात को सही कर दिखाया।

भारत की इस शानदार जीत में रमनदीप सिंह ने 26वें, दिलप्रीत सिंह ने 54वें, मनदीप सिंह ने 57वें और ललित उपाध्याय ने 60वें मिनट में गोल किये। भारत के चारों गोल मैदानी रहे। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद रमनदीप ने शानदार गोल से भारत का खाता खोला। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर पायी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।