छेत्री का अपने 100वें मैच में डबल, भारत ने केन्या को हराया

Chettri, Football, India, Beat, Kenya, Sporrts

मुंबई (एजेंसी)। कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के डबल कमाल से भारत ने केन्या को हीरो इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में 3-0 के बड़े अंतर से पीट दिया। भारत ने अपने पहले मुकाबले चीनी ताइपे को 5-0 से हराया था और उस मुकाबले में छेत्री ने हैट्रिक जमाई थी। छेत्री अब तक दो मैचों में पांच गोल कर चुके हैं। अंधेरी स्पोटर्््स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में छेत्री की अपील का असर नजर आया और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। छेत्री ने पहला मैच लगभग खाली रहने के बाद दर्शकों से स्टेडियम आने की मार्मिक अपील की थी।

दर्शक भारी संख्या में मैच देखने पहुंचे। छेत्री ने दर्शकों को निराश नहीं किया और मैच में दो गोल दाग दिए। छेत्री भारत के लिए 100 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बने। इससे पहले यह उपलब्धि पूर्व कप्तान और स्ट्राइकर बाईचुंग भूटिया को हासिल थी। छेत्री ने 68वें और मैच के इंजरी समय में गोल दागे जबकि भारत का एक अन्य गोल जेजे लालपेखलुआ ने 71वें मिनट में किया। पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद मैच के तीनों गोल दूसरे हॉफ में हुए। छेत्री का पहला गोल पेनल्टी पर था। मैच के दौरान भारी बारिश हो जाने से दोनों टीमों को खेलने में काफी परेशानी हुई और शुरुआत में कोई भी टीम खतरा उठाने के लिए तैयार नहीं थी।