चेंगदू (चीन) (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 के ग्रुप-2 में रविवार को बड़े उलटफेर में दूसरी सीड जर्मनी को 3-1 से मात दी। भारत की जीत के नायक विश्व रैंकिंग में 37वें नंबर के सत्यन ज्ञानसेकरन रहे जिन्होंने अपने दोनों मुकाबले जीते। ज्ञानसेकरन अभी तक प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारे हैं। ज्ञानसेकरन ने पहले मैच में दुनिया के 36वें नंबर के बेनेडिक्ट डुडा को 3-2 (11-13, 4-11, 11-8, 11-4, 11-9) से मात दी। इसके बाद चौथे मैच में ज्ञानसेकरन का सामना नौवीं रैंकिंग वाले डैंग क्यू से हुआ जहां उन्होंने 2-0 से पिछड़ने के बाद 3-2 (10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9) से जीत दर्ज की। मानव विकास ठक्कर ने रिकार्डो वॉल्दर को 3-1 (13-11, 6-11, 11-8, 12-10) से परास्त किया, हालांकि हरमीत देसाई को डैंग क्यू के हाथों 1-3 (11-7, 11-9, 11-13, 11-3) से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:– इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कीजिये 5जी का लाइव अनुभव
ज्ञानसेकरन ने जीत के बाद ट्वीट किया, “विश्व टीम चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग-2 और ओलंपिक रजत पदक विजेता टीम जर्मनी को परास्त करना बड़ी जीत है। पूरी टीम का शानदार प्रयास रहा।” इसी बीच, भारतीय महिला टीम ने चेक गणराज्य को 3-0 से हराकर ग्रुप-5 की अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पूर्व उन्हें जर्मनी के हाथों 2-3 से शिकस्त मिली थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।