भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

India, Beat, Australia, Cricket, Sports, ICC Women's World Cup

डर्बी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC वुमन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। मैच में 282 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। इससे पहले भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। जिसमें हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड 171* रन बनाए।

ऐसी रही थी भारत की इनिंग

  • मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही एक विकेट गिर गया।
  • 35 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मिताली और हरमन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 बॉल पर 66 रन जोड़े।
  • हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा ने काफी तेज बैटिंग करते हुए केवल 82 बॉल पर 137 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
  • पांचवें विकेट के लिए हरमन ने वेदा के साथ मिलकर 20 बॉल पर 43* रन जोड़ दिए।
  • भारत की ओर से हरमन ने 171*, मिताली ने 36, दीप्ति ने 25, वेदा ने 16 और पूनम ने 14 रन बनाए।

ऐसे गिरे थे भारत के विकेट

  • मेगन शुट ने पहले ओवर की आखिरी बॉल पर स्मृति मंधाना (6) को विलानी के हाथों कैच करा भारत का पहला विकेट गिराया।
  • दूसरा विकेट थोड़ी देर बाद 9.2 ओवर में 35 के स्कोर पर गिरा। जब गार्डनर की बॉल पर पूनम राउत (14) को मूनी ने कैच कर लिया।
  • कप्तान मिताली राज के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। क्रिस्टन बीम्स की बॉल पर बोल्ड हो गईं। इस वक्त स्कोर 101 रन था।
  • आउट होने से पहले मिताली ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप की।
  • चौथे विकेट के रूप में दीप्ति शर्मा (25) आउट हुईं। वे 38.4 ओवर में एलिसे विलानी की बॉल पर बोल्ड हो गईं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।