कोरोना से जंग जीतता भारत, आज आए 13 हजार नए केस

coronavirus

कोविड संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड महामारी के प्रकोप को रोकने का अभियान तेजी से चल रहा है जिसके कारण कोविड संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत और संक्रमण मुक्त होने की दर 98.12 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 19582 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में संक्रमण मुक्त हो गये हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर रिकॉर्ड 98.12 पर आ गयी है।

पिछले 24 घंटे में 13596 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में अभी एक लाख 89 हजार 694 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 12 लाख पांच हजार 162 कोविड टीके दिए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह 7:00 बजे तक कुल 97 करोड 79 लाख 47 हजार 783 कोविड टीके दिए जा चुके थे। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल नौ लाख 89 हजार 493 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 59 करोड़ 19 लाख 24 हजार 874 परीक्षण किए हैं।

हरियाणा में कोरोना के 15 नये मामले, कोई मौत नहीं

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 15 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 771076 हो गई है। इनमें 471197 पुरूष, 299862 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 760904 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 100 हैं। राज्य में कोरोना से किसी मौत की कोई सूचना नहीं है अलबत्ता इस महामारी से अब तक 10049 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 6़.05 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।

राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी बरकरार है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज आठ, फरीदाबाद दो, सोनीपत एक, पंचकूला दो, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र में कोरोना का एक-एक मामला आया। राज्य के हिसार, करनाल, पानीपत, अम्बाला, सिरसा, रोहतक, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह जिले में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 10049 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से आज किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में लोगों को अब तक 24705308 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना अपडेट राज्य:

तमिलनाडु: सक्रिय मामले घटकर 14814 रह गये हैं तथा 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35899 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2636379 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: सक्रिय मामले 1143 घटकर 11633 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 100829 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 386 हो गयी है।
कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 58 घटने से इनकी कुल संख्या 9479 हो गयी है। राज्य में चार और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37941 हो गया है। राज्य में अब तक 2936039 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: 159 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 6034 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2040131 हो गयी है, जबकि इस महामारी से पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14307 हो गया है।
पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7421 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18977 हो गयी है तथा अब तक 1554132 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले घटकर 3924 रह गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3938 हो गया है। वहीं 661093 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी: सक्रिय मामले घटकर 320 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413981 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 25089 पर ही बनी रही।
छत्तीसगढ़: कोरोना के दो मामले बढ़े हैं और यह संख्या अब 183 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991901 हो गयी है। इस दौरान कोई मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13570 पर स्थिर है।
पंजाब: सक्रिय मामले आठ बढ़कर 227 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585264 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16544 हो गई है।
गुजरात: सक्रिय मामले छह घटकर 207 हो गये हैं तथा अब तक 815997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10086 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले चार बढ़कर 48 हो गये हैं तथा अब तक 716317 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।