चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शायना) मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T- 20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। करोना पीरियड के लंबे अरसे बाद मोहाली में यह पहला मैच खेला जाएगा जिसे लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
मैच देखने आने वाले फैंस के लिए प्रशासन ने कुछ एडवाइजरी जारी की है जो इस प्रकार है :-
- डंडा नहीं पर झंडा ले जा सकते हैं।
क्रिकेट फैंस अपने देश का झंडा लेकर आ सकते हैं लेकिन उन्हें डंडा साथ में रखने की परमिशन नहीं है। वह तिरंगे को हाथ में ही लहरा सकते हैं और अपने देश के लिए प्रेम दिखा सकते हैं।
दर्शक पहली बार देख सकते हैं भज्जी और यूवी के नाम से बने स्टैंड में मैच।
मैदान में पहली बार हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम से बने स्टैंड में उनके चहेते मैच देख सकेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट टीम में अच्छा नाम कमाया है। इन दोनों के नाम से स्टेडियम में दो अलग-अलग स्टैंड बने हुए हैं। जिसमें दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत कनाडा के टोरंटो में गीता यज्ञ का आयोजन
पैन और सिक्के इत्यादि समान पर पाबंदी रहेगी।
सुरक्षा के मद्देनजर क्रिकेट स्टेडियम के अंदर कई चीजों को लेकर आना मनाही है। इसमें माचिस, लाइटर, नुकीली चीज, वाटर बोतल, प्रोफेशनल कैमरा, बाहर से लाया हुआ खाना, क्रेडिट या डेबिट कार्ड इत्यादि समान पर पाबंदी रहेगी।
- 2 तीन साल के बच्चों की टिकट नहीं लगेगी। और छोटे बच्चे की दूध की बोतल उसके खाने का सामान मैदान में लाया जा सकता है।
- मैच खत्म होने के 15 मिनट बाद ही निकले ताकि धक्का-मुक्की का सामना ना करना पड़े।
- मोहाली पुलिस ने कहा है कि टिकट के हिसाब से फैंस की पार्किंग तय की गई है ताकि किसी को परेशानी ना आए।
- 7:30 बजे शुरू होगा मैच।
दर्शक पहली बॉल से मैच का मजा लेना चाहते हैं तो उन्हें तय समय से कुछ देर पहले मैदानों पर पहुंचना होगा।
- धड़ाधड़ बिकी टिकटें
लंबे अरसे के बाद मोहाली में मैच लग रहा है। क्रिकेट फैंस यह मौका छोड़ना नहीं चाहते और 27000 की कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम की लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।