हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home खेल भारत-ऑस्ट्रेल...

    भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास के 40 साल पूरे

    History of one day Matches

    पहला वनडे छह दिसम्बर 1980 को मेलबोर्न में खेला गया था

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास के 40 साल दोनों देशों के बीच 27 नवम्बर से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ पूरे होने जा रहे हैं। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज के मैच 27 नवम्बर को सिडनी में, 29 नवम्बर को सिडनी में और दो दिसम्बर को कैनबरा में खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच पहला वनडे छह दिसम्बर 1980 को मेलबोर्न में खेला गया था जिसे आश्चर्यजनक रुप से भारत ने 66 रन से जीता था जबकि भारतीय टीम उस समय वनडे के लिहाज से कमजोर टीम मानी जाती थी।

    यह मुकाबला बेंसन एंड हैजिस वनडे सीरीज का था और इस सीरीज में भारत की कप्तानी लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर के हाथों में थी। गावस्कर हालांकि इस मैच में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उनकी टीम ने यह मुकाबला जीत लिया था। भारत ने संदीप पाटिल के 64 रनों से 49 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाए जबकि आॅस्ट्रेलिया की टीम 42.1 ओवर में मात्र 142 रन पर लुढ़क गई। दिलीप दोषी ने 32 रन पर तीन विकेट लिए। आॅस्ट्रेलिया ने हालांकि आगे चलकर न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता।

    दोनों देशों के बीच अब तक 140 मुकाबले खेले गए हैं

    जिसमें भारत ने 52 मैच जीते हैं, 78 हारे हैं और 10 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है। वनडे इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भारत सबसे आगे है। भारत ने 987 मैच खेले हैं, 513 जीते हैं, 424 हारे हैं, 9 टाई रहे हैं और 41 में कोई परिणाम नहीं निकला है। इस क्रम में आॅस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। आॅस्ट्रेलिया ने 952 मैच खेले हैं, 577 जीते हैं, 332 हारे हैं, 9 टाई रहे हैं और 34 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने आॅस्ट्रेलिया में 2018-19 में तीन मैचों की पिछली वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि इस सीरीज का सिडनी में खेला गया मैच आॅस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता था। सिडनी में भारत की आखिरी जीत 2016 में थी और तब भारत छह विकेट से जीता था।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।