परफेक्ट 10 के लिए उतरेगी टीम इंडिया

India, Australia, Match, ODI, Sports, Cricket

बारिश डाल सकती है 4-0 और 10-0 के अभियान में खलल

  • घर से बाहर लगातार 11 वनडे हार चुका है ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरु (एजेंसी)। एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक बन चुकी टीम इंडिया आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां वर्षा की आशंका के बीच वीरवार को जब चौथे वनडे में उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य अपने वनडे इतिहास में परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड बनाना होगा। भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम करने के साथ वनडे में नंबर वन भी बन चुकी है। भारत ने इंदौर में पिछले मैच को जीतकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली थी। भारत की यह लगातार नौंवीं एकदिवसीय जीत थी। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे। बेंगलुरु में भारत का यह 926वां एकदिवसीय मैच होगा।

न्यूजीलैंड एक बार यह कारनामा कर चुका है जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दो-दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पांच बार और आॅस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छह बार यह कीर्तिमान बनाया है। बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे कभी ऐसा नहीं कर पाए हैं। भारत यह कारनामा करने की दहलीज पर है। विराट कोहली की सेना इस समय जिस पराक्रम के साथ खेल रही है उसे देखते हुए सिर्फ सीरीज जीतने के बाद की कोई ढिलाई या फिर शहर में चल रही बारिश ही उसके अभियान को रोक सकती है। भारत ने जुलाई में एंटिगा में वेस्ट इंडीज से 11 रन से मात खाने के बाद कोई मैच नहीं गंवाया है जबकि आॅस्ट्रेलिया ने 26 जनवरी को आॅस्ट्रेलिया दिवस के दिन पाकिस्तान को एडिलेड में हराने के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच नहीं जीता है।

आॅस्ट्रेलिया अपने घर से बाहर लगातार 11 वनडे हार चुका है। विश्व चैंपियन आॅस्ट्रेलिया को अपना सम्मान बचाने के लिए इस मैच में हर हाल में वापसी करनी होगी। यदि आॅस्ट्रेलिया इस सीरीज में 5-0 से हारता है तो वह वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक जाएगा। आॅस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में पांचवें और टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है। बेंगलुरु में लगभग चार साल के अंतराल में पहला वनडे खेला जाएगा। जब यहां आखिरी वनडे हुआ था तब भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 57 रन से हराया था। आॅस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर का यह 100वां वनडे होगा जिसे वह यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। भारत को अपने इस रिकॉर्ड के लिए सबसे ज्यादा खतरा शहर में हो रही बारिश से है।

शहर में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है और कल भी वर्षा होने की आशंका व्यक्त की गई है। बारिश भारत के 4-0 और 10-0 के अभियान में खलल डाल सकती है। बारिश ने शहर में जन जीवन को प्रभावित किया है लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और मैदान को पूरी तरह कवर रखा गया है। स्टेडियम का नया ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने कहा कि यदि मैच के दिन ज्यादा बारिश नहीं होती है तो पूरा मैच देखने को मिल सकता है। मैच में यदि हलकी बारिश हो भी जाती है तो मैच को जल्दी शुरु किया जा सकता है। प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा कि हालांकि कल शहर में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है लेकिन मैच के कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।