ICC News: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर आईसीसी का आया चौंकाने वाला फैसला

ICC News
ICC News ICC News: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर आईसीसी का आया चौंकाने वाला फैसला U19 Women T20 World Cup 2025

ICC News: दुबई (एजेंसी)। मलेशिया की मेजबानी में अगले वर्ष जनवरी में होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान को दो अलग-अलग ग्रुपों में रख गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप 2025 के लिये जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार 18 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे टूनार्मेंट में 16 टीमों के बीच 41 मैच खेले जायेंगे और टूनार्मेंट का फाइनल मुकाबला दो फरवरी होगा। यह टूर्नामेंट मलेशिया के चार शहरों में खेला जाएगा। सेलांगोर में बायुमास ओवल ग्रुप ए के सभी मैचों और फाइनल की मेजबानी करेगा। जोहोर का दातो’ डॉ. हरजीत सिंह जोहोर क्रिकेट ऐकेडमी ग्रुप बी के मैचों की मेजबानी करेगा। सारावाक का बोर्नियो क्रिकेट ग्राउंड ग्रुप सी मुकाबलों का आयोजन स्थल होगा जबकि सेलांगोर में यूकेएम वाईएसडी ओवल ग्रुप डी के मैच होंगे। U19 Women T20 World Cup 2025

Turmeric For Black Hair: सफेद बालों को काला करने के लिए करें हल्दी का इस्तेमाल, नेचुरल तरीके से होंगे ब्लैक

समोआ के लिए ये किसी भी आयु वर्ग में यह पहला विश्व कप होगा, जो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और एक अन्य टीम अफ्रÞीका क्वालिफायर के साथ ग्रुप सी में है। ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका है। ग्रुप डी में आॅस्ट्रेलिया, बंगलादेश, स्कॉटलैंड और एक एशियाई क्वालीफायर है। मौजूदा चैंपियन भारत के ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा, ह्लयह आईसीसी के लिए एक विशेष कार्यक्रम है और महिला क्रिकेट के प्रोफाइल को बढ़ाने और दुनिया भर में खेल को आगे बढ़ाने की हमारी वैश्विक विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे वैश्विक दर्शकों को भविष्य के सितारों से परिचित कराने का भी एक अनूठा अवसर है। ICC News

उन्होंने कहा, ‘हम 2023 में दक्षिण अफ्रीका में उद्घाटन टूनार्मेंट में रखी गई नींव की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। हम सभी टीमों को उनकी तैयारी के लिए और मलेशियाई क्रिकेट एसोसिएशन को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उल्लेखनीय है कि इस टूनार्मेंट की मेजबानी मलेशिया और थाईलैंड को करनी थी। लेकिन थाईलैंड मेजबानी से पीछे हट गया है। इसलिए अब अकेले ही मलेशिया इस टूनार्मेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2008 में मलेशिया ने अंडर-19 पुरुष विश्व कप की भी मेजबानी की थी।