विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी रक्षामंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका की यात्रा पर हैं। शनिवार को उन्होंने अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन से पेंटागन में मुलाकात की और इस दौरान दोनो नेताओं ने साझा प्राथमिकताओं पर बात की है तथा कई क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार साझा किए। अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस बारे में बताया है। बैठक के बाद ऑस्टिन ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही है। मार्च में उन्होंने बड़ी शालीनता से मेरी मेजबानी की थी। आज उन्हें वही सत्कार देने का मुझे सौभाग्य मिला। रक्षा विभाग भारत के साथ हमारी साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, हमलोग एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
I had a terrific meeting with @DrSJaishankar today. He graciously hosted me in India in March, and I was delighted to return his hospitality. The @deptofdefense is deeply committed to strengthening our partnership w/ India as we work together to uphold a #FreeAndOpenIndoPacific. pic.twitter.com/tvHjA6bhqP
— Secretary of Defense Lloyd J. Austin III (@SecDef) May 28, 2021
कोविड-19 के मामलों पर आपस में सहयोग करेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी में साझा प्राथमिकताओं पर बात की है और सुरक्षा की कई क्षेत्रीय चुनौतियों पर विचार साझा किए। ऑस्टिन और जयशंकर ने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने और भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्याल पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ करने के अवसरों पर भी चर्चा की है।
हम लोग मिलकर करेंगे काम
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिकी टीका साझेदारी पर भी चर्चा की जिसका कमसद टीके तक पहुंच को व्यापक बनाना और आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।