वाशिंगटन/नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका ने कहा है कि भारत उसकी तरह ही एक स्वतंत्र, और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का हिमायती है और इसी कारण क्वाड और द्विपक्षीय रूप से वह अहम भागीदार है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों के बावजूद अमेरिका भी अब भारत के लिए पसंदीदा भागीदार है। रूस पर भारत के रुख के बारे में अमेरिका क्या महसूस करता है और क्या सभी क्वाड पार्टनर्स इस पर तालमेल बिठाते हैं, इस पर एक सवाल का जवाब देते हुए प्राइस ने कहा कि क्वाड और द्विपक्षीय संदर्भ में भारत के साथ हमारे संबंध पर हम यही बताना चाहेंगे कि भारत एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का हमारी ही तरह हिमायती है यह यकीनन क्वॉड का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है और इसी कारण वह हमारे लिए एक अहम भागीदार है।
यूक्रेन पर आए संकट पर 3 मार्च को हुई वर्चुअल क्वाड शिखर बैठक और फरवरी के मध्य में क्वाड विदेश मंत्रियों की मेलबर्न बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी व्यस्तता होने के बावजूद भी सचिव और राष्ट्रपति ने एक खुले और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं की पुष्टि की। इसके तहत सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाएगा और देशों को सैन्य, आर्थिक और राजनीतिक दबाव से भी मुक्ति मिलेगी। क्वॉड के भागीदारों ने इसके लिए अपने समर्पण की भी पुष्टि की है। ऐसा हमें सुनने में आया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।