द्विपक्षीय संबंध: भारत-अमेरिका के बीच अगले महीने होगी वार्ता

India-America prelection

रणनीतिक साझेदारी और सुरक्षा पर चर्चा संभव | India-America prelection

वॉशिंगटन (एजेंसी)। भारत और अमेरिका (India-America prelection) के बीच दूसरे चरण की वार्ता 18 दिसंबर को होगी। एक भारतीय अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बातचीत में अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री शामिल होंगे। दोनों देशों के बीच रणनीति और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

पहले स्तर की बैठक सितंबर 2018 में नई दिल्ली में हुई थी। यह वार्ता क्षेत्रीय समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को कायम रखने, बाजार आधारित अर्थव्यवस्था-गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देने, मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता का समर्थन करने और बाहरी आर्थिक दबाव को रोकने की जरूरतों पर केंद्रित थी। इस बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और भारत से दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल थीं।

अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वार्ता की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा साझा रूप से की गई थी। इसका उद्देश्य रणनीतिक साझेदारी, उनके राजनयिक और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर आपसी तालमेल को बढ़ावा देना था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।