ब्लॉक बरेटा के 15वें शरीरदानी बने इन्द्र सिंह इन्सां
मानसा/बरेटा(कृष्ण भोला)।
डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते डेरा श्रद्धालुओं की ओर से मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी हैं। इन भलाई कामों के अंतर्गत ही किए जाने वाले शरीरदान के कार्य को मरणोंपरांत पूरा किया है। बरेटा मंडी के इन्द्र सिंह इन्सां ने जीते-जी प्रण किया था कि उसके मरणोंपरांत उसकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की जाये।
उनके इस प्रण को उनके पारिवारिक सदस्यों ने मृतक देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर पूरा किया है। इन्द्र सिंह इन्सां ब्लॉक के 15वें व बरेटा मंडी के तीसरे शरीरदानी बन गए। इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक बरेटा के जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लॉक बरेटा के 15वें व बरेटा मंडी के तीसरे शरीरदानी इन्द्र सिंह इन्सां पुत्र अनोख सिंह निवासी दयालपुरा रोड बरेटा मंडी के मरणोंपरांत उन का पूरा शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए पारिवारिक सदस्यों की ओर से दान किया गया है मृतक देह को जीएस मैडीकल कॉलेज हापुड़ (यूपी) में भेजा गया, जहां डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को नए रिसर्च में सहायता मिलेगी।
मृतक देह मैडीकल कॉलेज के लिए रवाना करने मौके उनकी पुत्रवधू स्वर्णजीत कौर इन्सां, कुलदीप कौर इन्सां, मनजीत कौर इन्सां, प्रियंका इन्सां ने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद मृतक देह को फूलों के साथ सजाई हुई गाड़ी में रखकर घर से लेकर बरेटा कैंचियां होते हुए बिजली घर तक अंतिम यात्रा निकाली गई। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों व बड़ी संख्या साध-संगत ने ‘इन्द्र सिंह इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाए। इस मौके शरीरदानी इन्द्र सिंह इन्सां के पुत्र नछत्तर सिंह इन्सां, हरबंस सिंह इन्सां, जगसीर सिंह इन्सां, शहरी भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां, सुजान बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
डॉक्टरी शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगी सहायता: थाना प्रमुख
इस संबंधी बरेटा थाना प्रमुख गुरदीप सिंह ने कहा कि शरीरदान, नेत्रदान व रक्तदान को महांदान के तौर पर माना जाता है। शरीरदान के साथ डॉक्टर की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को नयी रिसर्च में सहायता मिलती है व नेत्रदान के साथ दो अंधेरी जिंदगीयों को रोशन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य आज के मायावादी युग में ऐसे दान करते हैं और इनको ऐसे कार्यांें के लिए जागरूक करने वाली डेरा सच्चा सौदा संस्था को वह सलाम करते हैं।
यह हैं ब्लॉक बरेटा के 15 शरीरदानी
ब्लॉक बरेटा के जिम्मेवारों ने बताया कि अब तक ब्लॉक में मृतक 15 शरीरदान हो चुके हैं, जिनमें प्रीतम सिंह इन्सां, गोबिन्द सिंह (सवा महीने का बच्चा) कुलरियां, जरनैल सिंह इन्सां, सुखविन्दर कौर इन्सां, किशनगढ़, सीतो कौर इन्सां, नंजो कौर इन्सां काहनगढ़, छोटा सिंह इन्सां, नेहाल कौर इन्सां, सरूप सिंह बहादरपुर, सन्दीप शर्मा इन्सां दयालपुरा, सीतो देवी इन्सां, अकबरपुर खुडाल, बख्शीश सिंह इन्सां, रंघड़्याल, माया देवी इन्सां, सत्तपाल इन्सां व इन्द्र सिंह इन्सां बरेटा मंडी के शरीरदान किए जा चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।