चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं इस बार चुनाव में तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है। अब इन विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देवेंद्र कादियान, सावित्री जिंदल और राजेश जून हरियाणा बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे और बीजेपी को समर्थन देंगे। Haryana
मेरे स्टार प्रचारक मेरे कार्यकर्ता हैं: विज
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को कहा कि उन्हें स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है और उनके स्टार प्रचारक उनके कार्यकर्ता हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला छावनी सीट से कड़े मुकाबले में चुनाव जीते विज ने कहा कि उन्होंने आठ चुनाव लड़े हैं और उनमें से सात चुनाव जीते हैं। एक चुनाव में पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी प्रचार के लिये आये थे, उसके अलावा उन्होंने कभी किसी स्टार प्रचारक को नहीं बुलाया क्योंकि उनके स्टार प्रचारक उनके कार्यकर्ता हैं। विज ने दावा किया कि उनके चुनावी आकलन बड़े-बड़े शास्त्रियों से भी बेहतर होते हैं।
उन्होंने कहा के एग्जिट पोल को सबसे पहले उन्होंने ही खारिज किया था और मंगलवार को मतगणना के दिन सुबह जब रुझान भाजपा के खिलाफ आ रहे थे, तब भी वह अपने बयान पर टिके रहे कि भाजपा की ही सरकार बनेगी। कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने के बारे में एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर चुनाव के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग में जाना चाहिये। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि अब स्कूली बच्चे भी जान गये हैं कि कांग्रेस जब हारती है, तो रोती है। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का नाम अब जमानत जब्त पार्टी होना चाहिये। जननायक जनता पार्टी के खाता न खोल पाने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि अपनी करनी की ही भरनी होती है। Haryana
यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-4: चंद्रयान-3 के बाद अब चंद्रयान-4 की तैयारी, इसरो ने दी बड़ी खुशखबरी