हलके के आधी दर्जन से अधिक गांवों में किया चुनाव प्रचार
सच कहूँ/पुशपिन्द्र सिंह, तलवंडी साबो/पक्का कलां/बठिंडा। विधानसभा हलका तलवंडी साबो से आजाद उम्मीदवार हरमिन्द्र सिंह जस्सी(Harminder Singh Jassi) ने बुधवार को अपनी चुनावी मुहिम की शुरूआत हलके के गांव पक्का कलां से कर दी है। पक्का कलां के अलावा उन्होंने गांव गुरथड़ी, दुनेवाला, मल्लवाला, भगवानगढ़, शेरगढ़ और नसीबपुरा में लोगों को संबोधित किया। हलके के इन गांवों में लोगों को संबोधन करते जस्सी ने अपनी पढ़ाई दौरान बिताए समय और अपने सहपाठियों की यादों को सांझा किया।
उन्होंने कहा कि चाहे उनका अपना जद्दी गांव इस हलके में नहीं आता परन्तु पक्का कलां भी उनका अपना ही गांव है क्योंकि यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई की और इस गांव की हर गली-मौहल्ले में उनके जानकार दोस्त-मित्र हैं। उन्होंने पक्का कलां की तरफ से वॉलीबाल खेलने दौरान हासिल की उपलब्धियों को याद करते वहां उस समय के मौजूद अध्यापकों का भी सत्कार किया। उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि आप किसी पार्टी की जगह आजाद चुनाव लड़ रहे हो तो उन्होंने जवाब दिया कि सभी पार्टियां उनको टिकट दे रही हैं परन्तु उनको अपने भाईयों पर गर्व था, जिनके बल पर ही वह इस हलके से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एमरजैंसी दौरान भी उन्होंने पंजाब के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि आज युवा नशों में डूबे हुए हैं और उनको रोजगार नहीं मिल रहा। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बठिंडा में शपथ ली थी कि नशे खत्म करेंगे परन्तु सरकार ने 5 साल पूरे कर लिए परंतु नशा खत्म नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि खराब हुए नरमे का मुआवजा देंगे, वह पैसे अभी तक नहीं आए परन्तु यह चिट्टा कैसे आ जाता है, यह नेताओं की ही देन है।
उन्होंने अकाली उम्मीदवार जीत महेन्द्र सिंह सिद्धू से सवाल किया कि वह बताएं कि उन्होंने कितने स्कूल अपग्रेड करवाए, कितनी अनाज मंडियां बनवाई? परन्तु जब से वह इस हलके में आए हैं उन्होंने 6 स्कूल अपग्रेड करवाए। उन्होंने कहा कि आपका साथ मिला था, इसलिए जो कहा था वह करके दिखाया। उन्होंने दावा किया कि यदि अब भी आपका साथ मिला तो हलके की बेहतरी के लिए और भी काम करने के लिए प्रयत्नशील रहूँगा।
मैं जानता हूँ केंद्र से कैसे लाने हैं पैसे: जस्सी
जस्सी(Harminder Singh Jassi) ने कहा कि चाहे बतौर आजाद उम्मीदवार उसके लिए काफी चुनौतियां हैं परन्तु उनको यह भी पता है कि केंद्र से कैसे पैसे लेकर आने हैं क्योंकि पंजाब तो कर्ज में दब गया। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी आए उसको हमेशा हलके के लिए मदद मिलती है। जब वह पहली बार हलका तलवंडी साबो से विधायक बने थे तो उस समय पर केंद्र सरकार से 5 करोड़ रुपए लाकर हलके के टिब्बे समतल करवाए।
रिफायनरी वही अपने हलके के लिए केंद्र से लाए। जिले में पहला नवोद्य स्कूल, जिसको अपने -अपने हलके में ले जाने के लिए विधायकों और मंत्रियों ने काफी जोर लगाया गया परन्तु वह तलवंडी साबो के हलके गांव त्युना पुजारियां में लेकर आए। तलवंडी साबो में पंजाबी यूनिवर्सिटी का कैंपस लाया। उन्होंने अकाली उम्मीदवार जीत महेन्दर सिंह सिद्धू को चुनौती दी कि वह जवाब दें और लोगों को बताएं कि उन्होंने कभी भी लोगों के भले के लिए विधान सभा में कभी आवाज उठाई है?
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।