आंगनवाड़ी सेंटरों में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: डॉ. कौर

Chandigarh News
UDID Card: बरनाला में 9,766 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड बनाए: डॉ. कौर

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने शनिवार को समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों को राज्य के आंगनवाड़ी सेंटरों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की हिदायत दी है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग आंगनवाड़ी केन्द्रों में देश-भक्ति की भावना पैदा करने के लिए स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्रोग्राम बनाया गया है। Chandigarh News

बच्चों को देश की आजादी के इतिहास के बारे में अवगत करवाना बहुत जरुरी है। नई पीढ़ी के बच्चे अपने देश की आजादी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों को उनके अधीन आने वाले समूह आंगनवाड़ी सेंटरों में स्वतंत्रता दिवस मनाने सम्बन्धी पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के माँ-बाप को आंगनवाड़ी सेंटरों में हिस्सा लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें:– नौनिहालों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, भारत माता की जय के लगाए जयकारे