कैराना में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व

Kairana News
Kairana News: कैराना में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नगर एवं क्षेत्र में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में देश के सम्मान का प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा शान से फहराया गया। Kairana News

गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने आजादी के इतिहास व महापुरूषों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुरेश कुमार, एडीजे अवधेश पांडेय, एडीजे सीमा वर्मा, सीजेएम प्रतिभा, सिविल जज ईशा चौधरी, एसीजेएम आशीष काम्बोज, जूनियर डिवीजन अमर प्रसाद, डीजीसी संजय चौहान आदि उपस्थित रहे। वहीं, तहसील परिसर में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, किलागेट चौकी में चौकी प्रभारी एसआई आनंद यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। Kairana News

वहीं, कस्बे के मुख्य मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। यहां पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया। इस अवसर पर अहसान सैफी, डॉ. सलीम फारूकी, सालिम अंसारी, इरफान चौधरी, आशीष सैनी, स्वदेश चौधरी, जीशान अली, शेखर चौहान, गौरव चौहान, संदीप इन्सां समेत पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर, कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, द न्यू हाइट्स एकेडमी, गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल, जाकिर मेमोरियल इण्टर कॉलिज, सेंट आरसी स्कूल, डीके कॉन्वेंट स्कूल, आरआर कॉन्वेंट स्कूल, एसएन इंटर कॉलेज तथा चौधरी मानसिंह राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलिज कण्डेला, जनता जूनियर हाईस्कूल कण्डेला व सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पौधे वितरण कर लंगर लगाकर के साथ सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस