तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो द्वारा अध्यक्ष पद का दुरपयोग करने का प्रकरण, टेंडरो में अनियमितता और भ्रष्टाचार, फर्जी पट्टे जारी करने, सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बैचने सहित की उच्च स्तरीय जांच और साधारण सभा की तत्काल बैठक बुलाने को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। Taranagar News
नगरपालिका उप नेता प्रतिपक्ष त्रिलोक रैगर भाजपा पार्षद सहित शहरवासी धरने पर बैठे। रेगर ने बताया कि नगरपालिका भृष्टाचारियों का अड्डा बन गया है। नगरपालिका में भृष्टाचार चरम सीमा पर है शहर में अवैध कब्जे हो रहे है। धरनास्थल पर बैठे लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन सबको लेकर उप नेता प्रतिपक्ष रेगर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। Taranagar News
इस मौके पर पार्षद शिव कुमार शर्मा, पार्षद मोहम्मद तेयूब खान, पार्षद किशन सहारण, राकेश कौशिक, विजय कुमार, मनोहरलाल सैनी, विनोद नायक, विजय सोनी, गोविंद शर्मा, रमेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण, सुशील शर्मा, इंद्राज कुलड़िया, पवन शर्मा, बाबू खान, अजीत सैनी, महेंद्र सैनी, कमांडो चुन्नीलाल सैनी, पंकज मिश्रा, मनीष स्वामी, प्रेम सैनी, फारूक मोहम्मद, बीरबल सांसी, कैलाश, सुरेंद्र, ताराचंद मेघवाल आदि मौजूद रहे। Taranagar News
यह भी पढ़ें:– आर्मी ट्रक व कार में भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत