इंडेन का पोर्टेबल सिलेंडर नए अवतार ‘छोटू’ में लांच

LPG Gas Indane Portable

सुविधा। कम खपत वाले उपभोक्ता व विद्यार्थी एवं प्रवासी मजदूरों के लिए रहेगा फायदेमंद  (LPG Gas Indane Portable)

सच कहूँ न्यूज श्रीगंगानगर। इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन की एलपीजी गैस इंडेन के पोर्टेबल सिलेंडर की मंगलवार को श्रीगंगानगर में नए अवतार छोटू में रीलॉन्चिंग की गई। स्थानीय पदमपुर मार्ग पर विंडसर पार्क पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में इंडेन के जोधपुर रीजन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने 5 किलो एलपीजी गैस के छोटू सिलेंडर की रीलॉन्चिंग करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कम खपत वाले उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाना है। कंपनी चाहती है कि बिना किसी परेशानी के लोगों को एलपीजी गैसउपलब्ध करवाई जाए।

इंडेन द्वारा पहले भी कम क्षमता के सिलेंडर मार्केट में दिए जा रहे थे, लेकिन अब इसे ‘छोटू’ नाम दिया गया है। यह काफी आकर्षक नाम है। इससे उपभोक्ता आकर्षित होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में आए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलो के इंडेन वितरकों को मार्केटिंग के गुर बताते हुए छोटू की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

इंडियन आॅयल के मुख्य संभागीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने बताया कि छोटू की खरीद पर बीमा कवरेज मिलेगा। यह इंडियन आॅयल के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा। इसका लक्ष्य विद्यार्थी एवं प्रवासी मजदूर है जिनके पास आवास प्रमाण पत्र नहीं होते हैं। सहायक प्रबंधक (विक्रय) अलकासिंह ने बताया कि छोटू सिलेंडर कोई भी व्यक्ति किसी भी वितरक से सिर्फ अपना आईडी प्रूफ दिखाकर खरीद सकता है। इसके अलावा एलपीजी एक्स्ट्रा तेज सिलेण्डर भी लॉन्च किया गया। एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर 19 किलो और 47.5 किलो में है और दाम भी उतने ही रहेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान एलपीजी फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत व इंडियन आॅयल के कई अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्थान में इंडेन के एक करोड़ 20 लाख से अधिक उपभोक्ता

प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने बताया कि इंडियन ब्रांड एलपीजी मार्केट का बड़ा लीडर है। देश में इसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। राजस्थान में इंडेन के एक करोड़ 20 लाख से अधिक उपभोक्ता है। इसी से जाहिर होता है कि उपभोक्ताओं में इंडैन के प्रति कितनी विश्वसनीयता है। उन्होंने बताया कि कमर्शियल और डोमेस्टिक गैस सिलेंडरों की बुकिंग होने के बाद डिलीवरी की समय अवधि को लगातार कम किया जा रहा है ताकि उपभोक्ता को जल्दी सिलेंडर मिल सके।

पहली बार देंने होंगे जीएसटी सहित 944 रुपए

स्वर्ण सिंह ने बताया कि पहली बार सिलेंडर लेने पर उपभोक्ता को जीएसटी सहित 944 रुपए चुकाने होंगे। अगली बार रिफिल करवाने पर 418 रुपए लगेंगे। कोई भी व्यक्ति इस सिलेंडर को खरीद सकता है। बस उसके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए। कार्यक्रम में छोटू सिलेंडर का प्रदर्शन किया गया। अंत में इंडैन की शहीद नवपाल गैस एजेंसी के संचालक और सेवानिवृत्त कर्नल आज्ञापालसिंह ने आए हुए सभी गैस एजेंसी संचालकों तथा वितरकों का आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।