IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 होगी पूरी तरह चेंज! यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू !

IND vs WI
IND vs WI टीम इंडिया की प्लेइंग 11 होगी पूरी तरह चेंज! यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू !

IND vs WI 3rd T20, Team India Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। पहले दो मैच हार चुकी भारतीय टीम अगर आज भी हार जाती है तो वो सीरीज से हाथ धो बैठेगी। भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 रोमांचक तरीके से 4 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरे टी20 में मेजबान टीम ने शानदार दो विकेट से जीत दर्ज की। अब वेस्टइंडीज की टीम का सपना भारत के खिलाफ 7 साल बाद तीसरा टी20 जीतकर टी20 सीरीज जीतना होगा। वहीं हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज हार के खतरे को टालने पर रहेगा। IND vs WI

दो मैचों की हार के बाद इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 पूरी तरह से बदल सकती है। टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। तीसरे टी20 में हमें एक नया ओपनिंग पेयर भी देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की टीम से छुट्टी भी हो सकती है।

EPF Interest Rate: जल्द जमा होगा पीएफ का ब्याज? जानें ईपीएफओ का जवाब…

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू

बता दें कि तीसरे टी20 में विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डेब्यू कर सकते हैं। यशस्वी के आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते नजर आ सकते हैं। कई बार उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है। अगर यशस्वी इस मैच में डेब्यू करेंगे तो फिर ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर शुभमन गिल को 3 नंबर पर खेलना होगा।

ये हो सकते हैं बदलाव

टी20 के दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम तीसरे मैच में कई बदलाव कर सकती है। मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक और रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव टीम में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे। दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे, लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार काफी महंगे साबित हुए थे, जिसकी वजह से उनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को खिलाया जा सकता है।

तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।